देहरादून/हल्द्वानी/हरिद्वार/चंपावत/मसूरीः उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों में गम और गुस्सा बरकरार है. प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं. हल्द्वानी में भी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए महिलाएं नंगे पांव सड़कों पर उतरीं और जोरदार नारेबाजी की. इसके अलावा देहरादून, मसूरी और चंपावत में भी लोगों का प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं, योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अंकिता भंडारी की हत्या को निंदनीय बताया है.हल्द्वानी में महिलाओं ने नंगे पांव सड़क पर उतर सरकार को चेताने का काम किया. महिलाओं ने कहा कि अंकिता को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए.वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने अंकिता भंडारी की हत्या को निंदनीय बताया है.दूसरी तरफ रायपुर की जनता ने अंकिता हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला. राजकीय महाविद्यालय टनकपुर, कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसाइटी और आंगनबाड़ी वर्करों ने भी नगर पालिका हॉल में अंकिता भंडारी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. मसूरी में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च कर कातिलों को फांसी की सजा देने की पुरजोर मांग की.