साइक्लिंग क्लब द्वारा शनिवार को ग्रीन एंड क्लीन दून राइड का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को देहरादून की हरियाली और जंगलों को बचा कर रखने का और देहरादून को स्वच्छ बनाए रखने के प्रति जागरूक किया। साइकिल यात्रा प्रेमनगर से केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप तक रखी गई थी। क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने बताया की युवाओं को साइक्लिंग के प्रति जागरूक करने के लिए क्लब लगातार राइड करवाता हैं। साथ की काम काजी लोगो के लिए विशेष रूप से शनिवार और रविवार को राइड रखी जाती है । युवाओं और देहरादून वासियों को साइक्लिंग और अच्छी सेहत के प्रति जागरूक करने का साथ ही देहरादून को स्वच्छ और हरा रखने का प्रयास है। इस यात्रा में हरिसिमरन सिंह, मनिंदर सिंह, अंशु कनौजिया, तेजिंदर, अमित , प्रदीप , निमिष, गर्व, ओम, अभिषेक, मनोज, फैजल आदि मौजूद रहे।