Read in App


• Tue, 13 Apr 2021 5:11 pm IST


क्वैराला घाटी, मझेड़ा, झूमाधुरी और कोयाटी में धधक रही वनाग्नि


चंपावत-लंबे समय से बारिश न होने के कारण गर्मी बढ़ने से जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिले में क्वैराला घाटी, मझेड़ा, झूमाधुरी और कोयाटी के जंगलों में आग भड़की हुई है। जंगलों की आग के कारण चारों ओर धुआं और धुंध छायी हुई है। कई जगहों पर ग्रामीणों ने बेकाबू बनी जंगलों की आग को बुझाने का प्रयास भी किया। वनाग्नि से परेशान ग्रामीणों जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है।