DevBhoomi Insider Desk • Fri, 19 Aug 2022 6:02 pm IST
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राज्य के अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, दिये ये निर्देश
उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान महानिदेशक ने अस्पताल में व्याप्त गंदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह को अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के भी निर्देश दिए. वहीं, अपर सचिव स्वास्थ अरुणेन्द्र चौहान ने भी बागेश्वर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.