राहुल गांधी से पूछताछ को तीन दिन बीत चुके हैं और आज भी उन्हें ED के सामने पेश किया गया है। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ED पूछताछ कर रही है। इस बात से बौखलाए कांग्रस नेता और उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी और प्रदर्शन जारी है। ऐसे में कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है।
बता दें, कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए आज पार्टी ने कार्यालय से लेकर राजभवन तक मार्च निकाला है। यही नहीं, हैदराबाद में भी जमकर विरोध जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हैदराबाद में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।