उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले कांग्रेस ने ईवीएम और पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी का आशंका जता दी है. इस दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं में लगातार बयानबाजी भी हो रही है. विपक्ष के ईवीएम और पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी के आरोपों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की हार की बौखलाहट बताई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये बयान ऋषिकेश में दिया. सीएम धामी ऋषिकेश के प्रगति विहर में संघ प्रचारक दिनेश सेमवाल के घर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. तभी पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस के आरोपों को लेकर सवाल किया था. सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ऐसे ही ऊल-जलूल बयान देती रहती है.