जिले के तीन शिक्षकों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस पर टीचर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया है। नेहरू पर्वतारोहण उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट एवं राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी को भी प्रिंसिपल ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह में राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के वनस्पति विज्ञान के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार, प्राथमिक शिक्षा हेतु हरीश नौटियाल एवं तकनीकी शिक्षा हेतु राजकीय पॉलीटेक्निक उत्तरकाशी में व्याख्याता रसायन के पद पर कार्यरत श्रद्धा परमार को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया।