Read in App


• Wed, 14 Apr 2021 7:59 am IST


देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में रहेंगे 30 अप्रैल तक स्कूल बंद


बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ जिलों में स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखने के कैबिनेट के फैसले के बाद मंगलवार को शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, बोर्ड के छात्रों के लिए अगले आदेशों तक कक्षाएं भौतिक रूप से चलाने की अनुमति होगी।

शिक्षा सचिव ने आदेश में कहा है कि 10 वीं और 12 वीं के जिन छात्रों की वर्ष 2021 में बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, उन छात्रों की कक्षाएं भौतिक रूप से चलाने की सशर्त अनुमति होगी।