केदारनाथ दर्शनों को आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। यात्रियों की भीड़ के चलते गौरीकुंड (केदारनाथ) हाइवे पर दोपहर को कुंड से गुप्तकाशी तक तकरीबन पांच किमी लंबा जाम लग गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जाम को खुलवा सकी। तब जाकर यात्रा सुचारु हुई। यात्रा प्रशासन की ओर से यात्रियों को अलग-अलग पड़ावों पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्रा बाधित न हो।