मानहानि मामले में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दायर की है।जावेद अख्तर द्वारा दायर इस अर्जी में कहा गया है कि अगर कंगना हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करती हैं तो कोर्ट कोई भी आदेश जारी करने से पहले उनका पक्ष एक बार सुन ले। बता दें, हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने मामले में कंगना की डाली याचिका रद्द की थी। इसके बाद ही जावेद ने यह कैविएट अर्जी डालने का फैसला लिया।