Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Apr 2023 10:26 am IST


दिन-दहाड़े बछिया पर बाघ के हमले से सहमे ग्रामीण, सीएम को भेजा ज्ञापन, आदमखोर घोषित करने की मांग


गढ़वाल वन प्रभाग से लगे कॉर्बेट नेशनल पार्क के गांवों में पिछले कई दिनों से बाघों का आतंक बना हुआ है. कार्बेट पार्क से लगे दर्जनों गांवों में पिछले कई दिनों से तीन बाघों का एक झुंड दिखाई दे रहा है. लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा रिखणीखाल धुमाकोट ब्लाॅक में बाघों ने अब तक दो व्यक्तियों को अपना निवाला बना दिया है. क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 20 से अधिक मवेशियों पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार चुका है.
गायों के झुंड पर बाघ ने बोला था हमला: रिखणीखाल तहसील और धुमाकोट तहसील के अन्तर्गत बाघ प्रभावित क्षेत्र में गढ़वाल वन प्रभाग, लैंसडाउन वन प्रभाग और कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम ने डेरा डाला हुआ है. दरअसल बाघ भरी दोपहरी में मवेशियों को निवाला बना रहा है. रिखणीखाल तहसील के पापड़ी गांव में दोपहर के समय घर के पास ही बाघ ने दुधारू पशुओं के झुंड पर हमला बोल दिया. बाघ ने पशुओं के झुंड में गाय की बछिया को अपना निवाला बनाने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन तभी गाय ने बाघ पर हमला बोल कर बछिया को बाघ के चंगुल से बचाया.