Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 9:34 am IST


महिला जज ने अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा


हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक महिला जज की ओर से एक अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । महिला जज का आरोप है कि अधिवक्ता ने अभद्रता करते हुए हंगामा किया। लक्सर के कोतवाल प्रदीप चौहान के अनुसार परिवार न्यायालय में तैनात एक महिला जज ने एक अधिवक्ता के बारे में शिकायत की थी। वहां से मिले आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला जज का आरोप है कि आरोपी अधिवक्ता ने उन्हें कई बार रास्ते में रोक कर कभी अपने चेंबर का उद्घाटन करने तो कभी चेंबर का निरीक्षण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
इस पर अधिवक्ता ने उन्हें एक गुलदस्ता देते हुए अपने साथी से एक फोटो खिंचवा लिया। इस फोटो को उनके स्टाफ के कर्मचारियों को भेज दिया। जिस पर उन्होंने सख्त आपत्ति की। आरोप है कि अधिवक्ता इस तरह का व्यवहार बार-बार करता रहा जिस पर महिला ने समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि इसके बाद अधिवक्ता बार-बार उनके चेंबर में आकर जबरदस्ती माफी मांगने लगा।  जब स्टाफ के कर्मचारियों ने अधिवक्ता से चेंबर में नहीं आने को कहा तो उसने हंगामा करते हुए अभद्रता की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।