Read in App


• Mon, 11 Jan 2021 3:32 pm IST


फर्जी एसडीएम को पुलिस ने प्रेमनगर से दबोचा


देहरादून। एसडीएम बनकर जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी से लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त (फर्जी एसडीएम) अश्वनी कुमार को प्रेमनगर छेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार  सौरभ बहुगुणा पुत्र अरविंद कुमार निवासी  कोटडा संतौर थाना प्रेमनगर के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि अश्वनी कुमार श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति के द्वारा वादी को कोटडा संतौर में  जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी एसडीएम बनकर अपने साथियों ड्राइवर पंकज शर्मा, कमल धामी, पिंकी तथा एक राजस्व उपनिरीक्षक (जिसके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है) के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर 15 लाखों रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल के बाद मुख्य अभियुक्त अश्वनी कुमार को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश पुलिस कर रही है। अश्वनी मूल रूप से हबीबपुर चैटगाव वानारासी का रहने वाला है। देहरादून के नेहरू इन्क्लेव जीएमएस रोड पर किराये के कमरे पर अश्वनी रहता था।