Read in App


• Sat, 11 Nov 2023 11:15 am IST


पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं निवेशक! सरकार ने किये ये दावे


राज्य में दिसंबर महीने में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार पिछले कई महीनों से जुटी हुई है. न केवल शासन के कई अधिकारियों को इस काम में सीधे तौर पर जिम्मेदारी दी गई है, बल्कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में निवेशक लाने के लिए विदेश से लेकर देश के कई राज्यों तक का दौरा कर रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से काफी पहले ही ढाई लाख करोड़ रुपए के MoU साइन करवाने के लिए लक्ष्य तय किया हुआ है. इस लक्ष्य की तरफ राज्य सरकार बढ़ती हुई भी नजर भी आ रही है.एक लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू हो चुके साइन: फिलहाल एक लाख करोड़ से ज्यादा के MoU साइन हो चुके हैं. अगले 20 दिनों में यह आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है. लेकिन सरकार की तरफ से तय किए गए लक्ष्य के बराबर निवेश धरातल पर उतरना मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद सरकार में मुख्यमंत्री के सचिव भी यही मानते हैं. दरअसल MoU साइन करने के दौरान जो शर्तें रखी जाती है, उसमें बाद में कई परिस्थितियां बदल जाती हैं और MoU धरातल पर नहीं उतर पाते. यही बात सचिव मुख्यमंत्री और नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम भी मानते हैं.