Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 10:43 am IST

अपराध

109 लोगों पर एक साथ क्या रही मुकदमे की वजह ?


खटीमा : पुलिस ने खटीमा-पीलीभीत राजमार्ग चार घंटे तक बाधित रखने के आरोप में 19 नामजद व 90 अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मझोला में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था। चुनाव खत्म होने के दूसरे ही दिन खुन्नस बाजी में एक पक्ष ने गोली चला दी थी। पूरी घटना सत्रहमील पुलिस चौके के पास ही होने पर लोग भड़क उठे और मामले ने तूल पकड़ लिया था। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।  घटना से गुस्साएं लोगों ने एक कार को क्षतिग्रस्त करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी को सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया था। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चौकी का घेराव व सड़क पर कब्जा कर लिया था। मामले की गंभीरता और कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आस पास चौकी व थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। जिस कारण आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सूचना पर एएसपी ममता बोरा मौके पर पहुंची। उनके समझाने पर जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो उन्हें बलपूर्वक हटाया गया। जिसके बाद राजमार्ग पर आवागमन शुरू हुआ। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने   19 नामजद व 90 अज्ञात  के खिलाफ धारा 147, 188, 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 7 क्रिमनल के तहत केस दर्ज किया है।