Read in App


• Sun, 8 Oct 2023 7:01 pm IST


फैक्ट्री में करंट लगने से कर्मचारी की मौत


रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करते समय एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में फैक्ट्री के कुछ अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को सिविल अस्पताल भिजवा दिया, जहां चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. मोर्चरी के बाहर मृतक कर्मचारी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस फैक्ट्री में काम करने वाले कई कर्मचारियों की मौत हो चुकी है.मृतक लक्ष्मण की मां शुभावती ने फैक्ट्री प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय से लक्ष्मण को इलाज मिल जाता तो उनके बेटे की जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही से उनके बेटे की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि उनके पति बहुत ज्यादा बीमार हैं और पिता के इलाज के लिए उनका बेटा पैसे इकट्ठा कर रहा था. लक्ष्मण की मां ने फैक्ट्री प्रबंधक से 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है.