Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Mar 2022 2:38 pm IST


मारपीट और लूट के आरोपी नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह


मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित तीन को पकड़ा है। पहले पकड़े गए एक आरोपी नाबालिग को पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने संरक्षण में लेने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।नगरवासी खीम सिंह बोरा 22 मार्च की रात 11 बजे बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी लुंठी बरात घर के पास कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर आठ हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने 24 मार्च को इस मामले की तहरीर कोतवाली में दी थी। पुलिस ने कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 392 भादवि के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने जांच के बाद 26 मार्च को सनवाल बैंड के पास से इस मामले के एक किशोर को अपने संरक्षण में लिया। उसकी जेब से पांच सौ रुपये बरामद हुए। मामला मारपीट और लूट का होने के कारण धारा 392 भादवि को धारा 394 भादवि में बदला गया। रकम बरामदगी पर धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी भी की गई। विधि विवादित किशोर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह अल्मोड़ा भेजा गया। इस मामले के दूसरे आरोपियों की तलाश कर पुलिस ने दूसरे आरोपी 21 वर्षीय साहिल चंद को रविवार को गिरफ्तार कर एक अन्य नाबालिग को भी संरक्षण में ले लिया। पुलिस पकड़े गए दूसरे नाबालिग को भी बाल सुधार गृह भेजेगी। लूट के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र धामी, नंदन सिंह, दीपक पंत शामिल रहे।