(बागेश्वर)। कपकोट ब्लॉक में यूपीसीएल ने बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया है। बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभाग अब तक 66 बकायेदारों के कनेक्शन काट चुका है।कपकोट रीजन में यूपीसीएल ने मार्च के अंत तक 7,50,00,000 रुपये के बिल की वसूली का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक 4,22,00,000 रुपये ही जमा कराए गए हैं। विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया है। एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि विभाग लोगों से लगातार बिल जमा करने की अपील कर रहा है। कार्यालय के अलावा लोगों से घर-घर जाकर बिल का भुगतान कराया जा रहा है। भुगतान नहीं करने पर जो कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें बिल जमा करने के बाद जोड़ दिया जाएगा।