Read in App


• Tue, 19 Jan 2021 12:19 pm IST


डिग्री कालेजों में आउटसोर्स कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त


देहरादून। राज्य के सभी राजकीय डिग्री और पीजी कालेजों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित/ आउटसोर्स उपनल/ पीआरडी के कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त करने के आदेश दिये हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला ने यह आदेश सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य को दिया गया है, जिसमें निश्चित अवधि तक दी गई संबद्धता को 31 मार्च 2021 तक समाप्त करने के निर्देश हैं। जबकि अग्रिम आदेशों तक की गई संबद्धता को 30 जून तक समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शासन में संबंध किए गए कार्मिकों यथावत बने रहेंगे। लिहाजा उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को निर्देशित किया है कि अपने महाविद्यालय में कार्यरत संबंध कार्मिकों को कार्य मुक्त किया जाय।