रियलिटी शो 'बिग बॉस' फेम शहनाज़ गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ लगातार शेयर कर रही हैं। वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शहनाज़ के फैंस काफी दुखी हो गए हैं।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल, जाह्नवी कपूर और पूजा हेगड़े किसी कार्यक्रम में एक साथ बैठी हैं और जाह्नवी बीच में बैठी शहनाज गिल को इग्नोर कर पूजा हेगड़े से बात कर रही हैं। शहनाज़ के साथ जाह्नवी का ये व्यवहार देखकर एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए और जाह्नवी कपूर की क्लास लगा दी और उन्हें घमंडी बता दिया।