नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली व ईओ नगर पालिका एमएल शाह के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत नगर के विभिन्न वार्डों में कार्मिकों के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कृष्णा चौक मोलधार में स्वच्छता की क्लीनलीलेस ड्राइव के माध्यम से गीले व सुखे कूड़े को सोर्स से ही पृथक-पृथक करने की जानकारी दी गई। जबकि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह से बंद करने की अपील लोगों से की।मंगलवार को नगर पालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत लगातार चलाये जा रहे साप्ताहिक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का काम किया। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली व ईओ एमएल शाह ने मोलधार सी ब्लाक सेक्टर 9डी में घर-घर जाकर लोगों को गीले व सुखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक-पृथक की विधि बताते हुए इसका नियमित उपयोग करने की अपील की। पृथक्कीकरण के बाद ही घरों से कूड़ा वाहन में डालें। जिस वार्ड से शत-प्रतिशत गीला व सूखा कूड़ा पृथक कर दिया जायेगा। उस वार्ड को सम्मानित करने का भी काम किया जायेगा।