आगाज संस्था ने शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देते हुए पाठ्य पुस्तकों की समीक्षा के बारे में जानकारी दी। ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान पढ़ने-लिखने की संस्कृति विकसित करने व राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के मंतव्य के हिसाब से बच्चे अपनी पाठ्य पुस्तकों की समीक्षा कर सकें।
ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बीईओ केएल रडवाल ने किया। उन्होंने कोरोनाकाल में ऑनलाइन प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताया। यह जरूरी है कि बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति को विकसित किया जाए। वेबिनार में शिक्षिका कादंबरी भट्ट, लक्ष्मी नेगी व शिक्षक माधव सिंह नेगी ने पुस्तकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जापानी पुस्तक तोतो-चान के हिंदी अनुवाद की समीक्षा करते हुए कहा कि यह साहित्य की अच्छी रचना है।