राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सैनिकों और पूर्व सैनिकों के वोटों को साधने की तैयारी में जुट गई हैं। कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में सैनिकों के सम्मान का विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया है। वहीं दशहरे के मौके पर कांग्रेस सैनिकों को सम्मानित करने के लिए राजीव भवन में एक कार्यक्रम आयोजित करेगी।