Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 18 Aug 2021 7:20 pm IST


क्षत्रिय समाज की बैठक में सामाजिक एकता पर दिया बल


हरिद्वार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं क्षत्रिय चोहान कल्याण महासभा की एक सयुक्त बैठक राजपूत धर्मशाला कनखल में सम्प्प्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से समाज को एक जुट करने कनिर्णय लिया गया बैठक में क्षत्रिय एम्बुलेंस और शव वाहन चलाने का निर्णय लिया गया। जिसके के लिए बैठक में ही एक लाख रुपए इक्कठा कर निर्णय लिया गया कि दशहरा पर जब क्षत्रिय समाज शस्त्र पूजा के साथ साथ क्षत्रिय एम्बुलेंस और शव वाहन समाज को समर्पित करेगा। बैठक मेंअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उत्तराखंड परेड़ अध्यक्ष डॉ एच के सिंह, क्षत्रिय क्षत्रिय  चोहान कल्याण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रविंद्र सिंह चौहान, राट्रीय उपाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह,,हरी सिंह शेखावत, सुरेश सिंह राजपूत, हरदम सिंह एडवोकेट,  धर्मपाल सिंह चौहान, सुंदर सिंह मनवाल, धर्मराज सिंह चौहान, वेदपाल राणा आदि सैकडो समाज के लोग उपस्थित थे।