चम्पावत: डीएम विनीत तोमर ने उद्योग मित्रों के सामने आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं। जिला उद्योग मित्रों की बैठक में उन्होंने योजनाओं का लाभ देने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। उबताया कि 196 आवेदनों को बैंक में भेजे जा रहे हैं। सीएम स्वरोजगार योजना के तहत 750 आवेदन को बैंक भेजे गए हैं। एमएसएमई के तहत 42 इकाइयां पंजीकृत हुई हैं। एकल खिड़की व्यवस्था के तहत 57 आवेदनों को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। बताया कि इनमें 62.54 करोड़ रुपए का निवेश और 471 लोगों को रोजगार देना प्रस्तावित है।द्योग विभाग के जीएम दीपक मुरारी ने बताया कि पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 3.95 करोड़ रुपये मार्जिन मनी मिली है।