Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 5:10 pm IST

मनोरंजन

Success Story: मेरठ यूनिवर्सिटी के टॉपर बने जौनपुर के विकास, डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना है मकसद


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लाल विकास ने चिकित्सा के क्षेत्र कमाल किया है।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे विकास ने फाइनल ईयर में पूरे विश्वविद्यालयय में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नामा रोशन कर दिया है। विकास गुप्ता जौनपुर के कोकन पिलकिछा गांव के रहने वाले हैं। विकास की इस सफलता की जानकारी मिलते ही उनके  पैतृक घर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। विकास के पिता का कहना है कि वह चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना चाहता है। उन्होंने बताया कि विकास अभी मेरठ में हैं और उसी कालेज से उनकी इंटर्नशिप स्टार्ट हो गईं है।
दरअसल, विकास गुप्ता के पिता शिव कुमार सरकारी अस्पताल के सामने वर्षों से मेडिकल स्टोर चलाते हैं और उसी से परिवार का पलान पोषण करते हैं। मेडिकल स्टोर से होने वाली कमाई से ही वे बच्चों को भी पढ़ा लिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विकास बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थे।  इंटर मीडिएट कंप्लीट होने के बाद वह नीट की तैयारी करने के लिए कोटा राजस्थान चले गए थे। साल 2018 में विकास ने नीट परीक्षा पास करके चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमबीबीएस में दाखिला ले लिया था। विकास ने सोशल मीडिया पर अपनी एमबीबीएस फाइनल ईयर की मार्कशीट साझा की है। विकास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है।