देहरादून। धर्मपुर विधानसभा के वार्ड रेसकोर्स सी ब्लॉक बस्ती में रविवार को विधायक विनोद चमोली ने दो करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। अब इस वार्ड में नालों के अलावा सड़कों के काम भी होंगे।
विधायक विनोद चमोली ने बताया कि रेसकोर्स सी ब्लॉक बस्ती में दो करोड की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इस धनराशि से रेसकोर्स में नालों का निर्माण किया जाएगा।