बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश यूपी से रची गई थी। बृहस्पतिवार को हत्या के षड्यंत्र के आरोप में पकड़े गए चार अभियुक्ततों में से तीन दिलबाग सिंह, बलकार सिंह और हरमिंदर यूपी के शाहजहांपुर और पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं।सूत्रों के अनुसार, फरार दोनों मुख्य हत्यारोपी सर्बजीत सिंह और अमरजीत सिंह नानकमत्ता आने से पहले 14 मार्च से शाहजहांपुर व आसपास के क्षेत्र में थे। जबकि चौथा आरोपी गुरुद्वारे का सेवादार है। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्याकांड का षड्यंत्र रचने वाले कुछ लोग ऊधम सिंह नगर जिले से भी हो सकते हैं। जिसकी जांच की जा रही है।