चंपावत : लखनऊ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंड बॉल प्रतियोगिता में टनकपुर के खिलाड़ी अमन जोशी का चयन हुआ है। बीते रविवार को रुद्रपुर के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैंडबॉल प्रतियोगिता के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश भर से आए 70 में से 16 खिलाड़ियों को अंतिम सूचि में शामिल किया गया। अंतिम सूची में टनकपुर के अमन जोशी का नाम भी शामिल रहा। जो अब 7 से 11 सितंबर तक लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय हैंड बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।