Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 1:48 pm IST


महिला की हत्या के आरोप में ससुर, देवर समेत तीन लोग गिरफ्तार


चमोली-महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के ससुर, देवर और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में मुख्य आरोपी पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जोशीमठ थाने में बृहस्पतिवार को अभिषेक कुमार (20) ने तहरीर दी थी कि उसके सौतेले पिता अमित कुमार (27) ने परिजनों के साथ मिलकर उसकी मां सरिता देवी (39) की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसी दिन आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। अब मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें (आरोपी का पिता) ओम प्रकाश (51), (भाई) सुमित कुमार (25) और (रिश्तेदार) हरीश लाल (37) तीनों निवासी सिल्ला बामण गांव, थाना अगस्तमुनि जिला रुद्रप्रयाग के निवासी शामिल हैं।