Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Jan 2023 10:30 am IST

मनोरंजन

पिता की मौत को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे थे बाबिल, सदमे से निकलने में लग गया था डेढ़ महीने


दिवगंत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान पिता के निधन के बाद से अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहते हैं। बाबिल पिता की याद में उनकी कुछ पुरानी और अनदेखी तस्वीरें साझा करते रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत में बाबिल ने अपने पिता को याद करके कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सबकी आंखें नम हो गईं। दरअसल, बाबिल ने अपनी फिल्म 'कला' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बताया कि अपने पिता की मृत्यु के बाद वह कैसे एक्टिंग की तरफ बढ़ने लगे। बाबिल ने कहा, 'जब यह पहली बार हुआ तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। एक सप्ताह बीत चुका था, फिर भी मुझे भरोसा नहीं हो रहा था। पिता की मौत से मुझे काफी तगड़ा झटका लगा था।' बाबिल ने कहा, मैं उनकी मौत को स्वीकार नहीं कर पा रहा था। इस सदमे से निकलने के लिए मैंने डेढ़ महीने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया था।'
बाबिल ने आगे कहा कि, 'उस समय वह शूटिंग में इतना अधिक बिजी रहते थे कि कई बार लंबे शूटिंग शेड्यूल के लिए चले जाते थे। उस वक्त मैं खुद को यह कहकर समझाता था कि वह बाद में वापस आएंगे, लेकिन वह हमें छोड़कर जा चुके हैं और अब कभी वापस नहीं आएंगे। मुझे धीरे-धीरे एहसास होने लगा कि यह शूटिंग शेड्यूल अब कभी खत्म नहीं होगा। वह अब कभी वापस नहीं आएंगे। मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया था। वह ऐसा पल था, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'गौरतलब हैं कि साल 2020 को एक्टर इरफान पठान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बाबिल ने फिल्म 'कला' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा है। हालांकि, वह पहले ही विक्की कौशल स्टारर ‘सरदार उधम’ में अपनी थोड़ी सी झलक दिखा चुके हैं। उनके  किरदार को पर्दे पर खूब सफलता और सराहना मिली।