Read in App


• Tue, 11 May 2021 9:50 pm IST


देहरादून पुलिस लाइन में 45 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार


उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जो हालात उत्पन्न हो रहे हैं वे किसी से भी छिप नहीं पाए हैं। कोरोना की यह दूसरी लहर राज्य के लिए घातक साबित हो रही है। संक्रमण के साथ ही मृत्यु दर भी तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ अस्पतालों में लगी लाइनें और अधिक लंबी होती जा रही हैं। लोगों को उपचार नहीं मिल पा रहा है।

स्वास्थ्य सुविधाओं ने दम तोड़ दिया है। ऐसे में पुलिस विभाग जी-जान से जनसेवा में जुटा हुआ है। इसलिए यह जरूरी है कि पुलिस के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाए। इसी से संबंधित एक अच्छी खबर देहरादून से आ रही है। देहरादून में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को मध्यनजर रखते हुए एक सराहनीय प्रयास किया गया है।

पुलिस लाइन देहरादून में पुलिसकर्मियों के लिए अब 45 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर तैयार कर लिया गया है। पुलिसकर्मी कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अब तक अपनी जान रिस्क में डाल कर जनता की सेवा कर रहे हैं और बिना थके ड्यूटी कर रहे हैं।