टिहरी-निजी परिवहन कंपनी की बसों की हड़ताल के चलते लोगों को आवागमन करने में भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। अपने गंतव्य पहुंचने के लिए लोगों को बस स्टेशन और बाजारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जीप-टैक्सियों में सवारियों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया जा रहा है। ऐसे में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। परिवहन कंपनी से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ किराया दोगुना करने का शासनादेश जारी नहीं होगा वे बसों का संचालन नहीं करेंगे।