DevBhoomi Insider Desk • Fri, 24 Mar 2023 11:17 am IST
Ramnagar G20 Summit: मेहमानों के स्वागत के लिए अभ्यास कर रहे हैं सांस्कृतिक दल
G20 सम्मेलन को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. विदेशों से आने वाले डेलिगेट्स के स्वागत के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आये कलाकार भी उनको उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.जी20 सम्मेलन की तैयारी: बता दें कि नैनीताल जिले के रामनगर में 28, 29 और 30 मार्च को G20 का सम्मेलन प्रस्तावित है. 70 विदेशी डेलिगेट्स के साथ ही 40 से ज्यादा भारतीय डेलिगेट्स इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. G20 के होने वाले इस सम्मेलन को लेकर प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है. सौन्दर्यीकरण के कार्यों के साथ ही रोड निर्माण के कार्यों में प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड के अलग अलग जिलों से आये सैकड़ों कलाकार भी हैं जो इन डेलिगेट्स के स्वागत को लेकर रामनगर के निजी रिजॉर्ट्स में कोरियोग्राफर के निर्देशन में अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.