Read in App


• Wed, 17 Jul 2024 4:49 pm IST


राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 212 युवाओं को मिली नौकरी, सीएम धामी ने सौंपा नियुक्ति पत्र


उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसके तहत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. खुद सीएम पुष्कर धामी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने 26 औद्योगिक इकाइयों में चयनित 212 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा.बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इन 3 साल के कार्यकाल के दौरान प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 7,421 बच्चों को तमाम क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा है. दरअसल, हर साल प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें तमाम औद्योगिक इकाइयां शामिल होती हैं. इसी कड़ी में 6 जून 2024 को देहरादून पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जिसके लिए 1,875 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस रोजगार मेले में 65 कंपनियां शामिल हुई थी. जिसमें कई बच्चे चयनित हुए थे.