चम्पावत: बनबसा के भजनपुर इंटर कॉलेज में बहुउदेश्यीय जन सुविधा शिविर का बुधवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी ने शुभारंभ किया। उन्होंने शिविर में लगे प्रत्येक स्टॉलों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने को कहा। बनबसा निवासी हरीश पांडे ने बताया कि न तो शिविर में मरीजों के लिए उचित दवाएं उपलब्ध थी वहां पर राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। वहीं शिविर के दौरान विधायक ने विकलांग प्रमाण पत्रों का वितरण किया।