Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 6:30 am IST


ऋतिक रोशन संग अफेयर के सवाल को टाल गईं सबा आजाद, इनकार भी नहीं किया


बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता और डांसर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों रिलेशनशिप की खबरों के लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिन में कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन,  एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं। सबा का हाथ थामे ऋतिक का वीडियो वायरल होने के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें वायरल हो रही हैं। वहीं सबा आजाद भी बातचीत में रिलेशनशिप के सवाल को टालती दिखीं। दरअसल ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने रिलेशिनशिप के सवाल का जवाब पाने के लिए सबा आजाद को कॉल किया। जिस में उन्होंने शुरुआत में ठीक से बात भी की, लेकिन जब उनसे ऋतिक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सॉरी, मैं कुछ काम के बीच मे हूं। मैं आपको बाद में कॉल करूंगी।'वहीं रिपोर्ट में ये भी बताया कि सबा का कॉल बैक नहीं आया। हालांकि गौर करने वाली बात ये ही कि सबा ने न ही हां कहा और न ही इनकार किया।