Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 4:06 pm IST


अराजक तत्वों ने ठंडी सड़क पर पार्क वाहनों में तोड़फोड़ की, साइकिल चुराई


रानीखेत (अल्मोड़ा) : नगर में अराजक तत्वों ने शनिवार की रात ठंडी सड़क पर किराने खड़े किए गए वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। राजकीय अस्पताल परिसर से एक साइकिल चुरा ले गए। साइकिल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके पांडेय की पुत्री की थी, उन्होंने यहां शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली मोटर मार्ग पर बेकरी के समीप सड़क किनारे शाम को लोग वाहनों को पार्क करते हैं। यहां दो दर्जन से अधिक वाहन पार्क किए जाते हैं। शनिवार की देर रात किसी सिरफिरे व्यक्ति ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी, इसके बाद ठीक नीचे राजकीय अस्पताल परिसर में खड़ी एक साइकिल को चुरा लिया।वाहन स्वामियों को रविवार सुबह इसका पता चला। पीड़ितों की तरफ से कोतवाली में लिखित शिकायत दी गई। इधर, कोतवाली पुलिस का कहना है कि साइकिल अस्पताल परिसर के पीछे बरामद हो गई है। बेकरी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति वाहनों में पत्थर से तोड़फोड़ करता नजर आ रहा है लेकिन रात के अंधेरे में फुटेज साफ नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।