दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 की दहशत है. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पतालों में संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की आरटी पीसीआर जांच जरूरी कर दी गई है। वहीं, चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर देश के सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है. इसी कड़ी में बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाए. इधर, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूरी तरह से तैयार है.