बागेश्वर: मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने बताया कि जन समस्याओं के निराकरण के लिए 27 नवंबर की सुबह 11 बजे से कपकोट तहसील के कर्मी के खेल मैदान में बहुउद्देशीय शिविर लगेगा। इसमें लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जाएंगे तथा पात्र लोगों को चेक भी दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।