Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Dec 2022 3:00 pm IST

नेशनल

31 दिसंबर और नए साल के जश्न को लेकर मुस्लिमों के लिए नया फरमान, न करें अश्लील हरकतें-पढ़े नमाज़...


मुंबई की रजा अकादमी ने मुस्लिमों के लिए नए साल से पहले एक फरमान जारी किया है। अकादमी के अध्यक्ष सैयद नूरी ने वीडियो संदेश में मुस्लिम युवाओं से इस जश्न से दूर रहने की अपील की है। 

उन्होंने न्यू ईयर के जश्न को हराम करार बताते हुए एक वीडियो जारी किया है।रजा अकादमी मुंबई के अध्यक्ष सैयद नूरी ने वीडियो संदेश में मुस्लिमों से कहा कि, आज के दिन शैतानी खुराफात से दूर रहें। ये ऐसी खुराफात होती हैं, जिन्हें देखकर तो शैतान भी शरमा जाए। इसलिए इन अश्लील व्यवहारों से दूर रहें।

रजा ने सलाह दी है कि, 31 की नाइट के मौके पर मस्जिदों और दरगाहों में जाकर नमाज पढ़ें। इबादत करें, बतातें चलें कि, ये ट्वीट सैयद नूरी ने रजा अकादमी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया है।