एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। उनके पैर में चोट लग गई है। बता दें कि सनी लियोन इन दिनों अपनी साउथ की फिल्म 'ओह माई घोस्ट' की शूटिंग में बिजी हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई जिसकी जानकरी एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पैर में चोट लगी हुई साफ नजर आ रही है। वीडियो में सनी लियोन को उनकी फिल्म की ड्रेस और मेकअप में देखा जा सकता है। वहीं उनके पैर के अंगूठे से खून भी निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। सनी लियोन का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी चिंता जाहिर करते हुए उनका हाल पूछ रहे हैं।