रुद्रप्रयाग से आज एक राहत भरी खबर सामने आई बता दें कि आज मदमहेश्वर-पांडव सेरा ट्रेक पर फंसे सभी ट्रेकर व पोर्टर को सुरक्षित निकाल लिया गया है. दरअसल आज सुबह एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से साढ़े पांच बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया और 6 बजकर 45 मिनट पर ट्रेकरों को पिकअप किया गया. रेस्क्यू के बाद तीनों ट्रेकरों को गौचर हेलीपैड लाने के बाद उपचार के लिए आईटीबीपी गौचर के एमआई रूम लाया गया. यहां डॉक्टर विशाल चौधरी की देख-देख में ट्रेकरों का उपचार किया जा रहा है. तीनों ट्रेकर ठीक हैं, जबकि पोर्टर अपने गांव रांसी के लिए निकल गये हैं.