25 जुलाई को कुतुबमीनार से तीन गुना बड़े आकार के क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड ) ‘2008 जीओ 20’ के पृथ्वी से सुरक्षित दूरी से गुजर जाने पर वैज्ञानिकों ने राहत की सांस ली ही थी कि पता चला कि एक हफ्ते के भीतर एक-दो नहीं बल्कि पांच क्षुद्रग्रह बेहद तेज गति से पृथ्वी की ओर आ रहे हैं।
इनमें से दो तो 26 और 27 जुलाई को पृथ्वी के पास से गुजर चुके हैं जबकि तीन और विशाल क्षुद्रग्रह धरती की ओर आ रहे हैं जो 31 जुलाई और तीन अगस्त को पृथ्वी के पास से गुजरेंगे। इनमें से एक कुतुबमीनार के बराबर तो दूसरा कुतुबमीनार से दोगुने आकार का है। ये सभी क्षुद्रग्रह पृथ्वी से सुरक्षित दूरी से ही गुजरेंगे और इनसे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है।