Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 9:00 pm IST


पटियाला के नाभा में डीएसपी की संदिग्ध मौत, जानिए, पारिवारिक कलह या जिम्मेदारी बनी जानलेवा...?


पटियाला के नाभा में डीएसपी गगनदीप भुल्लर की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत की खबर से सनसनी फैल गयी। 

बताया जा रहा है कि डीएसपी को 32 बोर की निजी रिवाल्वर से गोली लगी है। फिलहाल पुलिस ने साक्ष्य एकट्ठा कर लिए हैं और घटना की जांच में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि, नाभा निवासी डीएसपी गगनदीप भुल्लर पटियाला स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप यानि एसओजी विंग में तैनात थे। 

जब ये घटना हुई तब डीएसपी घर में अकेले थे जबकि उनकी मां लुधियाना गई हुई थीं। वहीं  गगनदीप के गनमैन ने करीब 10 बजे उन्हें फोन कर सूचना दी कि, साहब की गोली लगने से मौत हो गई है।