बागेश्वर: कपकोट के बाराही मंदिर में चल रहे कृष्ण महोत्सव का समापन हो गया है। आपको बता दें, कि समापन भराड़ी बाजार में डोला भ्रमण के साथ किया गया है। इस मौके पर भक्तों ने भगवान कृष्ण के जयकारे लगाते हुए राधाकृष्ण मंदिर से नगर में भगवान कृष्ण की भव्य झांकी निकाली। इस दौरान एकल विद्यालय अभियान की महिला आचार्यों समेत कई धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी झांकी में भागीदारी की। झांकी में शामिल भक्तों ने हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की के नारे लगाए। बाजार में व्यापारियों और राहगीरों को प्रसाद भी बांटा गया।