रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आ रहे बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर में सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक दर्शन करने का मौका मिल रहा है। बढ़ती भीड़ के चलते केदारनाथ मंदिर दिन-रात के 24 घंटे में महज दोपहर में एक घंटा ही बंद हो रहा है। इस दौरान मंदिर की सफाई, यज्ञ और भोग आदि लगाया जा रहा है।
केदारनाथ मंदिर में प्रतिदिन 18 से 19 हजार तीर्थयात्री दर्शनों को आ रहे हैं। ऐसे में लाइन में खड़े सभी भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं। प्रशासन ने सख्त हिदायद दी है कि बिना दर्शन के कोई भी यात्री वापस न जाए, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। बदरी-केदार मंदिर समिति पुलिस, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और पीआरडी के जवानों की मदद से रात 11 बजे तक भक्तों को बाबा केदार के दर्शन करा रही है। यहां तक कि सांयकालीन आरती के दौरान भी मंदिर में यात्री दर्शन व्यवस्था लगातार जारी है। बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश तिवारी ने बताया कि सुबह 4 बजे से जनरल दर्शन शुरू कराए जा रहे हैं, जबकि 11 बजे रात तह यह व्यवस्था जारी है। इसके बाद मंदिर में विशेष पूजाएं संपन्न कराई जा रही है। कुल मिलाकर यात्रियों की संख्या को देखते हुए मंदिर महज दोपहर में साफ-सफाई, भोग और यज्ञ के लिए ही लगभग एक घंटा बंद हो रहा है। समिति का प्रयास है कि हर यात्री बेहतर दर्शन कर ही लौटे, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई है। इसके लिए मंदिर के अंदर भी बीकेटीसी कर्मी हर समय तैनात है।