चम्पावत: कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच एहतियात और सुरक्षा को लेकर टनकपुर कोतवाली में पुलिस और व्यापारियों की समन्वय बैठक हुई। जिसमें बाजार में मास्क और सामाजिक दूरी के प्रति लोगों को जागरूक करने पर चर्चा हुई। गोष्ठी के माध्यम से पुलिस टीम ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को अवगत कराया है कि वर्तमान में कोविड के मामलों में वृद्धि होने के कारण पुलिस मुख्यालय व प्रशासन से फिर से रोकथाम के लिए शिक्षा के कदम उठाने पर विचार किया है।