Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 8:00 am IST


केनरा बैंक गेट पर व्यापारियों का प्रदर्शन


हेल्थ पालिसी के क्लेम में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रुद्रपुर के व्यापारियों ने सिविल लाइन स्थित केनरा बैंक के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि पांच साल पहले से हेल्थ पालिसी चला रहे हैं और जब क्लेम की बारी आई तो बैंक ने पालिसी बदलने का हवाला देकर भुगतान करने से मना कर दिया है।

सिविल लाइन स्थित केनरा बैंक में सोमवार को व्यापारी पहुंचे और गेट पर बैंक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि साथी व्यापारी रुद्रपुर निवासी प्रदीप अग्रवाल ने वर्ष, 2015 से हेल्थ इंश्योरेंश जो की केनरा बैंक से है, चला रहे हैं। इसका प्रीमियम हर साल समय पर भरा गया। वर्ष, 2018 में माता की तबीयत खराब होने पर इलाज के दौरान क्लेम पास कर दिया गया था। अब फिर से जब इलाज के लिए क्लेम किया तो बैंक यह कहकर क्लेम पास नहीं किया कि पालिसी बदल गई है। साथ ही पालिसी कंपनी के मैनेजर से बात करने का हवाला दे रहे हैं। इधर, इंश्योरेंश कंपनी के मैनेजर बैंक में संपर्क करने का हवाला दे रहे हैं। ऐसे में धोखाधड़ी हुई है। यहां तक की पालिसी भी बैंक ने बंद कर प्रीमियम की राशि खाते में डाल दिया। इस संबंध में व्यापारियों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग भी उठाई है।