एक वक्त था जब कोई देश अमेरिका की तरफ आंख उठाकर नहीं देखता था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। दरअसल, अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति को जान से मारने की धमकी मिली है।
जानकारी के मुताबिक, ईरान के टॉप कमांडर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी है। इसके लिए 1650 किलोमीटर दूर तक वार करने की क्षमता रखने वाली एक क्रूज मिसाइल तैयार करने का भी दावा किया है। ईरान के टॉप कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने ट्रम्प को मारने की धमकी देते हुए कहा कि, जल्द ही वो अपने कमांडर की हत्या का बदला लेंगे।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ईरान की इस धमकी ने पश्चिमी देशों और अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि, 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के तत्कालीन सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इसके जवाबी कार्रवाई में ईरान ने अमेरिकी सेना पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था।
ईरान के टॉप कमांडर ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'अल्लाह ने चाहा तो हम ट्रम्प को मारेंगे। सुलेमानी को मारने का आदेश जारी करने वाले सैन्य कमांडरों को मार दिया जाना चाहिए।' इसके पहले ईरान के कई नेता सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की बात कह चुके हैं।